करौं की ऐतिहासिक एवं पौराणिक नगरी सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों के डिडाकोली,पथरोल, सिरसा,बसकूपी,टेकरा, चोपकियारी,मांझतर जैसे इलाकों के पूजा पंडाल और मंदिर मां दुर्गा के भजनों और जयकारों से गुंजायमान हैं।दुर्गा सप्तशती के पाठ से वातावरण भक्तिमय बना हुआ है।महाअष्टमी के पावन अवसर पर प्रखंड के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में देवी के आठवें रूप महागौरी की पूजा