मंगलवार को मिली जानकारी के मुताबिक 22 सितंबर से शुरू होने वाले शरद नवरात्रों में रामलीला शुरू करने के लिए रामलीला कमेटी नगरोटा सूरिया ने हनुमान मंदिर में झंडा रस्म अदा की।इस दौरान कमेटी के प्रधान सुखपाल गोगी के नेतृत्व में सभी सदस्यों ने तथा रामलीला के कलाकारों ने हनुमान मंदिर से तीन बोटू होती हुई रामलीला मंच तक हनुमान की झांकी निकाली।