भगवान महाकाल के संध्या शृंगार के लिए पुजारियों को अब तौलकर ३ किलो भांग दी जाएगी। ताकि अधिक भांग शिवलिंग पर नहीं लगाई जा सके। गौरतलब है की 18 अगस्त को राजसी सवारी के दिन भगवान महाकाल को किया गया भांग शृंगार गिर गया था जिसका वीडियो भी शोशल मिडिया पर वायरल हुआ था वही अब भांग शृंगार गिरने के कारण चल रहे विवाद मे ऐसा निर्णय लिया गया है। मंदिर प्रशाशक प्रथम कौशिक