निचलौल की भारत-नेपाल सीमा से सटे झुलनीपुर गांव में पुलिस ने हार्डवेयर दुकान के टीनशेड गोदाम से अवैध खाद का भंडार पकड़ा छापेमारी में 33 बोरी यूरिया और 12 बोरी सुपर फॉस्फेट बरामद हुआ। जांच में पता चला कि खाद नेपाल भेजी जानी थी। वैध कागजात न मिलने पर जिला कृषि अधिकारी की शिकायत पर गोदाम मालिक दीनानाथ उर्फ भोला जायसवाल के खिलाफ केस दर्ज