रवाना गांव के जंगल में पुलिया के निर्माण को रुकवाने के लिए गांव के ही दर्जनों लोगों ने एसडीएम के कार्यालय में शिकायती पत्र दिया है।यह शिकायती पत्र शुक्रवार की दोपहर 2:00 बजे दिया है शिकायती पत्र में गांव के ही लोगों ने मांग की है कि किसान व अन्य किसानों को पुलिया के निर्माण से काफी नुकसान है सो समस्या का समाधान कारण और पुलिया के निर्माण को फिलहाल रुकवा दें।