विश्व प्रवासी पक्षी दिवस के अवसर पर वन प्रमंडल साहेबगंज के सौजन्य से प्लस टू उच्च विद्यालय उधवा में शनिवार की दोपहर करीब 2 बजे विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों एवं आम नागरिकों को प्रवासी पक्षियों के महत्व,उनकी सुरक्षा और पर्यावरण संतुलन में उनकी भूमिका के प्रति जागरूक किया गया।