जैन धर्म के इतिहास को सह- विस्तार से बताने और जैन धर्म की सभ्यता संस्कृति, रीति रिवाज आदि का बोध कराने के प्रमुख उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए, नगर के मेंन रोड स्थित भगवान पार्षवनाथ भवन के सामने धरम वाटिका का निर्माण किया गया है। जिसे झारखंड राज्य के मधुबन गांव में स्थित सम्मेद शिखर जी के तीर्थ स्थल का आकार देते हुए, वहां स्थापित किया गया