खरगोन के मथुरानगर निवासी स्वराज सावलिया का एमपीपीएससी 2024 में डीएसपी पद के लिए चयनित हुए है। उन्हें उम्मीद तो थी कि डिप्टी कलेक्टर बनेंगे लेकिन डीएसपी चयनित हुए। उनके पापा विनोद सावलिया सांदीपनी विद्यालय धुलकोट में प्राचार्य है। जबकि मां ममता गृहिणी। वे बताती है खुद वर्दी पहनना चाहती थी लेकिन मेरे सपने को बेटे ने पूरा किया।