मिहींपुरवा के नेपाल सीमा पर एसएसबी ने यूरिया तस्करी के बड़े प्रयास को नाकाम किया जवानों ने एक पिकअप यूपी 40 AT 7692 से 81 बोरी यूरिया बरामद की उन्हें पड़कर कस्टम विभाग को सौंप दिया है कस्टम निवारक इकाई मे कस्टम टीम के निरीक्षक सुभाष चंद्र हेड हवलदार राजकुमार ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की कस्टम निरीक्षक सुभाष चंद्र बताया बरामद यूरिया को जप्त कर लिया गया