कैलारस। सोमवार को शाम करीब 5 बजे के समय 35 वर्षीय दीपक उर्फ़ दीपेंद्र पुत्र लखपति शाक्य की बीमारी से मौत के बाद जब परिजन अंतिम संस्कार के लिए निकले तो उन्हे वही पुरानी विवशता झेलनी पड़ी। भीगे कपड़ो और आंखो से छलकते आंसुओ के बीच परिजन और ग्रामीण नदी में उतरकर अर्थी को दूसरी ओर ले गए। घटना का वीडियो सोशल पर तेजी से बायरल हो रहा है। जो दावो की पोल खोल रहा है।