शिवपुरी में शनिवार को आयोजित नेशनल लोक अदालत में सड़क दुर्घटनाओं से जुड़े 54 मामलों का निपटारा किया गया। इसमें मृतकों के परिजनों को कुल 3 करोड़ 2 लाख 20 हजार रुपए की बीमा राशि सुपुर्द की गई। लोक अदालत में एक अहम फैसला सामने आया, जिसमें सड़क हादसे में जान गंवाने वाले न्यायालय कर्मचारी अंकित राय उनके चचेरे भाई सत्यम राय और बहन को 78 लाख की सहायता राशि दी गई।