रामलीला के छठवें दिन की शुरुआत भगवान की आरती "जो तू चाहे सो क्षण में करें "से शुरू हुई। भाव नृत्य मे अदिति रावत, दीक्षा , खुशी, कशिश ने बेहतरीन नृत्य प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि मुख्य कोषाधिकारी नमिता सिंह ने वंदना आरती में शामिल होते हुए अपने संबोधन में पौराणिक कथाओं के महत्व को वर्तमान समय में प्रासंगिक बताया।