शहर के निकट बिलड़ी गांव में अपना निजी काम निपटा कर घर जा रहे बाइक सवार घायल हो गया। प्राप्त जानकारी अनुसार सियालदरी बिलड़ी गांव निवासी शांतिलाल बरांडा डूंगरपुर शहर अपने निजी काम के चलते आए हुए थे और वापस अपने घर लौट रहे थे तभी घर से थोड़ी ही दूर सड़क पर चिखास होने से बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई जिससे बाइक सवार व्यक्ति नीचे गिरने गंभीर रूप हुआ घायल।