सुबह कस्बे के वार्ड संख्या एक लखनापुरवा मुहाल में भिक्षाटन को आये साधुवेश धारी अधेड़ को बच्चा चोरी के शक में लोगों ने जमकर पीटा और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पूंछतांछ के बाद बच्चा चोरी की बात झूठी पाए जाने पर पुलिस ने साधु वेशधारी को छोड़ दिया। वह बिवांर कस्बे का निवासी था। गुरुवार को सुबह एक गेरुआ वस्त्र धारी बाबा कस्बे के लखनापुरवा मुहाल में घर-घर जाकर भिक्