प्रयागराज जिले के मांडा क्षेत्र की ग्राम सभा बादपुर में बिजली आपूर्ति पिछले 5 दिनों से पूरी तरह ठप है। पूर्व सांसद रीता बहुगुणा जोशी की सांसद निधि से गांव में लगाया गया 24 केवीए का नया ट्रांसफॉर्मर जल गया है।ट्रांसफॉर्मर स्थापना के एक महीने के भीतर ही खराब हो गया। ग्रामीणों ने बिजली विभाग में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।