उन्नाव के सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत उन्नाव हरदोई पुल जर्जर हो गया हैं और पुल की स्लैब टूट गई हैं साथ ही पुल की सरिया दिखने लगी हैं, वही जानकारी के अनुसार उन्नाव हरदोई पल बीते 1986 मैं 20 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण कराया गया था जिसमें रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं,उन्नाव हरदोई फूल धीरे-धीरे जर्जर होने लगा है और पुल की स्लैब टूटी व सरिया दिखने लगी है