मंझनपुर तहसील क्षेत्र के रक्सवारागाँव में रविवार को बारिश के कारण एक कच्चा मकान गिर गया।कच्ची छत और दीवार गिरने में वृद्ध महिला मुन्नन और मौजूदा लोग बच गए हैं।घर के अन्दर रखा सामान बर्बाद हो गया है।इस परिवार को सरकारी आवास नहीं दिया गया है।इस परिवार के सामने अब सिर छुपाने का संकट है।