बलरामपुर में सम्राट अशोक सेवा संस्थान के बैनर तले मौर्य समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि रायबरेली के थाना सलोन क्षेत्र के ग्राम जोधी निवासी आशीष तिवारी ने फेसबुक लाइव पर सम्राट अशोक के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की। जातिसूचक गालियां दीं। आरोपी एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। इस घटना से लोगों मे रोष व्याप्त है।