शनिवार को शाम 5 बजे करीब नीमच सांसद सुधीर गुप्ता ने पिपलिया मंडी स्थित श्री लक्ष्मी ऑटोमोबाइल बजाज शोरूम पर नई मोटरसाइकिल क्रेता से चर्चा की। Next Gen GST रिफॉर्म्स के तहत लागू के कारण खरीदार लालाराम पाटीदार को प्लेटिनम बाइक पर 7 हजार रुपए का सीधा लाभ मिला। इस मौके पर शोरूम संचालक अशोक गुर्जर ने भी प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया।