रविवार 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार मसलिया प्रखंड क्षेत्र के कुसुमघटा पंचायत के कुसुमघटा और केंदघटा के बीचोबीच अवस्थित जोरिया में लघु सिंचाई विभाग की ओर से अर्धनिर्मित चेकडैम निर्माण कार्य मे अनियमितता बरतने से उक्त गांवो के किसानों का लगभग 6 बीघा धान खेत मे पानी घुस जाने से फसल नष्ट हो गया है।जिसको लेकर किसानों ने विरोध प्रकट करते हुए संवेदक से हुई...