गुरुग्राम जिले की फर्रुखनगर अपराध शाखा ने अवैध हथियारों की तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने गांव खरखड़ी के पास से एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक अवैध पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पकड़े गए आरोपी से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है उसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।