सोमवार दोपहर 12:00 बजे जमालपुर में स्थापित विभिन्न दुर्गा और काली प्रतिमाओं का मुंगेर शहर में आगमन हो गया दुर्गा और काली प्रतिमा को देखने को लेकर मुंगेर के लोगों में उत्साह देखा गया वही वही बताता चले की जमालपुर के विभिन्न क्षेत्रों में कुल 22 दुर्गा और कई प्रतिमा बैठाई जाती है जिसका विसर्जन शोभा यात्रा रविवार रात जमालपुर से निकाला गया था जो आज सोमवार दोपहर म