आज शुक्रवार सुबह 11:30 बजे केदारनाथ हाइवे के स्यालसौड में राष्ट्रीय राजमार्ग मन्दाकिनी नदी का रौद्र रूप। बसुकेदार में भारी नुकसान के चलते हाइवे बंद हो रखा है। बसुकेदार क्षेत्र में कल रात को हुई भारी बारिश के कारण भारी नुकसान हुआ है। जिससे मंदाकिनी नदी का भयावह रुप हो रखा है।