फतेहपुर जनपद के थाना चांदपुर क्षेत्र के अंतर्गत कुंदेरामपुर मोड़ के समीप सैनाज खान पत्नी इम्तियाज निवासी फरहदपुर थाना चांदपुर का बखारी बेड आदि बनाने का कारखाना है। सोमवार व मंगलवार की मध्य रात को अज्ञात चोर कारखाने की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे और जनरेटर अल्टरनेटर सहित हजारों रुपए की संपत्ति चोरी कर ले गए। मंगलवार की सुबह 8:00 बजे चोरी की जानकारी हुई।