पीतामपुरा शमशान घाट तक पहुंचाने के रास्ते में कीचड़ और पानी में होकर गुजर रहे लोग , खानपुर उपखंड क्षेत्र के पीतमपुरा गांव में श्मशान घाट के रास्ते तक पहुंचाने मैं लोगों को आ रही भारी परेशानी क्योंकि पूरे मार्ग में दो से ढाई फीट पानी और कीचड़ भरा हुआ है अर्थी को शमशान घाट तक ले जाने में भारी मशक्कत करनी पड़ रही है आज 28 अगस्त गुरुवार को दोपहर 2:00 बजे