मिली जानकारी के अनुसार भभुआ सिविल कोर्ट परिसर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा मध्यस्तता केंद्र में सोमवार की दोपहर सुलहनीय कुल सात वादों का मध्यस्तता के माध्यम से निपटारा किया गया। जिसकी जानकारी भभुआ जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा दिए गई जैसे आप तस्वीरों के माध्यम से देख सकते हैं।