लीलापुर थाना क्षेत्र के सगरा सुंदरपुर बाजार में एक साथ हुई तीन मौतों का गम अभी कम भी नहीं हुआ था कि मासूम की एक मात्र सहारा वृद्धा की भी मौत हो गयी। बाजार निवासी स्व0 मोती लाल की पत्नी यशोदा देवी 95 की गुरूवार रात अचानक तबीयत खराब हो गयी। शुक्रवार सुबह 9 बजे यशोदा की मौत हो गयी। मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सगरा सुंदरपुर बाजार में बीती पचीस जून की रात