बलियापुर के आमटाल ब्राह्मण टोला में रिटायर कर्मी सुशील चटर्जी के घर से 9 लाख की चोरी हुई। चोरी रविवार मध्य रात्रि 2:30 बजे हुई, जब चोर चारदिवारी से पिछले गेट से घर में घुसे। चोर अलमीरा तोड़कर सामान चोरी कर ले गए। चोरी किए गए सामान में सोने के गहने, नकदी और महत्वपूर्ण दस्तावेज शामिल हैं। पुलिस कार्रवाई में जुटी है।