प्रदेश अंतर महाविद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय अंब के बीकॉम प्रथम वर्ष के छात्र साहिल कुमार ने 96 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। शारीरिक शिक्षा के प्रोफेसर डॉ पवन कुमार पटियाल ने शुक्रवार दोपहर 2 बजे बताया कि साहिल कुमार को इस उपलब्धि के लिए कॉलेज स्टाफ द्वारा फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया।