मुरादाबाद में सर्राफा कमेटी के द्वारा बीते 27 साल से गणेश महोत्सव मनाया जा रहा है आज सर्राफा कमेटी के द्वारा मंडी चौक से गणपति विसर्जन की शोभा यात्रा शुरू की गई जहां गणपति बप्पा का विसर्जन सी एल गुप्ता घाट पर जाकर किया गया है। मुरादाबाद में चारों ओर गणपति बप्पा का विसर्जन किया गया है। कड़ी सुरक्षा के व्यवस्था के बीच पुलिस विसर्जन करवा रही है।