खंडवा जिले के कसरावद में आयोजित किया गया अखिल भारतीय विराट हास्य कवि सम्मेलन एक यादगार आयोजन साबित हुआ। यह कार्यक्रम कसरावद के सकल हिंदू समाज संगठन द्वारा बड़े भव्य तरीके से आयोजित किया गया। समारोह में देशभर से नामचीन हास्य और व्यंग्य कवि उपस्थित रहे, जिन्होंने अपनी रचनाओं से दर्शकों को खूब लोटपोट किया। यह जानकारी शनिवार रात 8 बजे के लगभग मिली है।