नानौता पुलिस ने रविवार शाम 7:30 बजे अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे तीन मानचित्र अपराधियों को गिरफ्तार करने की जानकारी दी है पकड़े गए तीनों आरोपियों के माननीय न्यायाधीश से बदन जारी हुए थे। गिरफ्तार अभियुक्तों में मनव्वर पुत्र महफूज निवासी मोहल्ला भारी अड्डा, थाना नानौता, जिस पर कैनाल एंड ड्रेनेज एक्ट की धारा-8 के तहत मुकदमा दर्ज है।