टुण्डी प्रखण्ड के पश्चिमी क्षेत्र स्थित मनियाडीह थाना अंतर्गत जाताखुंटी पंचायत के केन्दुआटांड़ गांव के समीप जंगल में पलाश के पेड़ से लटकतीं हुई महिला का शव बरामद किया गया। छानबीन के क्रम में मृतक महिला की पहचान कोलहर गांव के टोला तेतरियाटांड निवासी सुरेश हेम्ब्रम की 22 वर्षीय पत्नी सुमित्रा मुर्मू के रूप में हुई। बताया जाता है कि वह मानसिक रूप से.....