गोटेगांव थाना अंतर्गत बगासपुर निवासी 17 वर्षीय वेदांश पटेल पिता शरद पटेल हुआ लापता परिजनों ने आस पास के क्षेत्र में खोज पुलिस को सूचना दी वही सोशल मीडिया के माध्यम से बुधवार वेदांश के चाचा ने गुहार लगाई कही उनका बेटा मुलता हैं तो उन्हें सूचना दे और वीडियो के माध्यम से एक नम्बर भी जारी किया गया हैं।