आजमगढ़ जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र के भाटिनपारा गांव में 23 अगस्त की शाम तीन बच्चों के एक साथ लापता होने से गांव में परिजन और ग्रामीण भयभीत है । आज बुधवार पांचवें दिन भी लापता हुए बच्चों का कोई सुराग नहीं लग सका है । ये तीनों बच्चे अपने घरों से निकले थे और आखिरी बार कतरा गांव की पानी की टंकी के पास एक साथ देखे गए थे । घर न लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश किया ।