डोभी चतरा सड़क मार्ग स्थित केशापी देवी मंडप के समीप पुलिस ने छापेमारी कर छर्री लदा एक हाइवा ट्रक को जब्त कर लिया। इस कार्रवाई के दौरान मौके से ही ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार चालक की पहचान योगेंद्र कुमार यादव, पिता – रामभजन यादव, ग्राम – नैनसागर, थाना – बाराचट्टी, जिला – गया के रूप में हुई है। इस संबंध में कांड संख्या 231/25 दर्ज की गई है।