मेदनी चौकी पुलिस ने एक शराबी एवं एक वारंटी को गिरफ्तार कर बुधवार के अपराह्न 3:30 बजे लखीसराय कोर्ट में पेश किया है. पुलिस के मुताबिक सलारपुर गांव के रहने वाले बृजनंदन पासवान के पुत्र अंकित कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया. इधर खावा झपानी गांव से सूरज मल्लिक के पुत्र NBW वारंटी अंकित कुमार मल्लिक को गिरफ्तार किया गया.