हलिया थाना क्षेत्र के कोटारनाथ शिव मंदिर परिसर में स्थापित मां पार्वती की प्रतिमा के दाहिने हाथ को अज्ञात अराजक तत्वों द्वारा सोमवार मंगलवार की रात खंडित कर दिया। मंगलवार सुबह करीब 7:00 बजे कोटार ग्राम प्रधान ने पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की गहन जांच पड़ताल में जुट गए।