जोगणिया माता मंदिर फंटा बोरखेड़ी रोड बरखेड़ा कला में सोमवार रात दो व्यक्तियों द्वारा राघु सिंह पिता फतेह सिंह निवासी बोरखेड़ी के साथ अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी, जिस पर राघु सिंह ने श्रवण सिंह निवासी बोरखेड़ी और मनोहर सिंह निवासी बापचा के ऊपर बरखेड़ा थाने मे रिपोर्ट दर्ज करवाई, विभिन्न धाराओं मे दोनों पर हुआ प्रकरण दर्ज।