पटना जिले के गौरीचक थाना क्षेत्र के सोहगी गांव में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। करीब पांच बर्षिय बालक सिद्धार्थ अपनी मां के नाना घर छह माह से रह रहा था। सोहगी गांव में मासूम बालक बर्बरता का शिकार हुआ और पड़ोसी ने उसका गुप्तांग धारदार हथियार से काट डाला। फिलहाल बालक का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है जहां हालत नाजुक बनी हुई है।