न्यू गणेश उत्सव देवी चौक, खैरगांव के तत्वावधान में शायरी का अनोखा आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम रात 10 बजे से शुरू होकर अगले दिन सुबह 6 बजे तक चला। इस विशेष आयोजन में महिला शायराओं के बीच जंगी मुकाबला हुआ। इसमें गायिका कविता विजय कुमार चीखले (ग्राम पदमपुर निवासी) और गायिका दयवंती गढ़पेले (ग्राम पानगांव निवासी) ने अपनी शायरी से