आज 14 सितंबर सुबह 9 बजे जिला अस्पताल के चौकी प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार छीपाबड़ थाना क्षेत्र के मोरगढ़ी गांव में 12वीं की एक छात्रा ने गलती से यूरिया खा लिया। घटना शनिवार शाम की है। जानकारी के अनुसार छात्रा स्कूल से घर लौट रही थी। घर पहुंचने पर उसे भूख लगी। उसने घर में रखी एक थैली से साबूदाना समझकर मुट्ठी भर यूरिया खा लिया।