गुरुवार को शाम 7:00 बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो नीमच ने मऊ-नीमच रोड पर मंदसौर के पास एक ढाबे पर खड़े अशोक लीलैंड ट्रक से 218.710 किलोग्राम डोडाचूरा जब्त किया। ट्रक पंजाब पंजीकृत था और उसमें प्रतिबंधित सामग्री को एल्युमिनियम पाइप व कार्टन बॉक्स में औद्योगिक सामान के बीच छुपाकर रखा गया था। सीबीएन ने वाहन और माल को जब्त कर ट्रक में