जिला पंचायत परिषद समेत पूरे देवरिया जिले में सोमवार को सप्तमी तिथि पर वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ मां दुर्गा पंडालों में स्थापित प्रतिमाओं के पट खोले जा रहे ।हैं इस दौरान भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। वही मेले जैसा माहौल हो गया है ।शहर, कस्बा, देहात ,चौराहा पर मेले जैसा माहौल है ।सुरक्षा के विशेष इंतजाम है। अधिकारी खुद ही सुरक्षा व्यवस्था को चेक कर रहे है।