दरभंगा शहर के वार्ड संख्या-31 सहनी टोला में शुक्रवार देर रात छेड़खानी विवाद के बाद मारपीट और चाकूबाजी हो गई। इस घटना में शाहिद कुरैशी नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे डीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। स्थानीय लोगों ने आरोपी रोहित सहनी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया, लेकिन पुलिस ने स्थिति नियंत्रित कर ली।