अररिया-पूर्णिया फोरलेन पर स्थित कुसियारगांव मछली पट्टी के समीप पांच दिन पहले गंभीर रूप से जख्मी हालत में अचेत मिले युवक की रविवार को नेपाल में इलाज के दौरान मौत हो गई।मृतक युवक अररिया थाना क्षेत्र के के दियारी पंचायत के वार्ड संख्या 11 निवासी संतोष यादव का 27 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार था।