गुलाबबाग मंडी में मक्का बिक्री से मिली रकम हड़पने की कोशिश में ट्रैक्टर ड्राइवर खुद पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मंगलवार देर रात एनएच-327 ई पर पाण्डेय पट्टी चाप के पास हुई इस घटना में पुलिस ने एक लाख 70 हजार रुपये बरामद कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। सूचना पर एसआई नीतू कुमारी मौके पर पहुंचीं और सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ में ड्राइवर ने साजिश कबूल कर ली।