प्रखंड के योगियारा पंचायत के ग्राम लिदिक में सड़क बिल्कुल कीचड़ में तब्दील हो गई है। इससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही है, खासकर बरसात के मौसम में। शनिवार को लगभग 4 बजे ग्रामीणों ने बताया कि अरिओ रोड सलेश कुमार भोक्ता के घर तक सड़क कीचड़ में तब्दील हो गई है, जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कत होती है। कई बार तो इस सड़क पर दुर्घटनाएं भी हो चु