JCI झांसी गूंज संस्था ने JCI सप्ताह की मंगलवार को शुरुआत की, जिसके अंतर्गत झांसी में कार्यक्रम की शुरुआत हुई। JCI झांसी गूंज की सदस्यों ने होटल एंबिएंस में मंगलवार की शाम 5 बजे प्रेस कांफ्रेंस कर कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम की संयोजक सरिता शर्मा ने बताया कि जेसीआई सप्ताह के अंतर्गत ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।