हरियाणा CM ने प्रदेश में आई आपदा को लेकर राहत सामग्री भेजी है।इस राहत सामग्री से भरे ट्रक चम्बा की पांचों विधानसभाओं में भेजे गए है।इन विधानसभाओं के विधायक और पूर्व विधायक स्वयं यह ट्रक लेने आये थे।स्थिति बुधवार2 बजे उस समय रोचक हो गई जब चुराह के विधायक हंसराज ने स्वयं ट्रक का स्टेयरिंग थामा और चम्बा तक ट्रक को ले जाने की बात कही।